
भोंपूराम खबरी। पंचायत चुनाव से पहले उधम सिंह नगर पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए की 230 पेटी अंग्रेजी शराब को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब हरियाणा की बताई जा रही है। जिसे अंडे की क्रेटों में छिपाकर लाया जा रहा था, वहीं पुलिस की कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया।

बता दें कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव चल रहे है, ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाते हैं। चुनाव में शराब का भी जमकर इस्तेमाल किया जाता है, वहीं इसी बीच काशीपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में हरियाणा से शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके चलते पुलिस ने बांसखेड़ा फ्लाईओवर के समीप अंडे की क्रेटों से भरे ट्रक को रोक लिया।
पुलिस द्वारा जब अंडे की क्रेटों को हटाकर देखा गया तो ट्रक में 230 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। वही पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली निवासी शराब तस्कर अमजद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने बताया कि शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।