Sunday, April 27, 2025

उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश के आसार

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश के तीन जिलों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 13 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें बीते दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। आने वाले दिनों की बात करें तो तापमान का पारा एक बार फिर चढ़ने की संभावना है।

राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहने की उम्मीद है. इसके अलावा नैनीताल में अधिकतम तापमान लगभग 27°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहने की संभावना है. वहीं हरिद्वार में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहने की उम्मीद है।

 

Read more

Local News

Translate »