Sunday, June 15, 2025

जसपुर में दिल दहला देने वाली वारदात – पति ने पत्नी की गला रेत कर की हत्या।

Share

भोंपूराम खबरी। शक और विवाद में गई एक और जान – आरोपी गिरफ्तार।” उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंडवाखेड़ा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।

घटना रविवार सुबह की है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला की पहचान मुंडवाखेड़ा निवासी की पत्नी के रूप में हुई है।

मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह हलवाई का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करती थी। उसे शक था कि पत्नी के किसी अन्य पुरुष से संबंध हैं, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

हत्या के दिन आरोपी ने पहले कुकर से पत्नी के सिर पर वार किया और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार और कुकर भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के पीछे के तमाम पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

शक और अविश्वास की ये कहानी एक और मासूम जान ले गई। जसपुर पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्त में है, लेकिन यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और मानसिक तनाव के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।

Read more

Local News

Translate »