
भोंपूराम खबरी। पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ द्वारा एसटीएफ की कुमायूँ युनिट में तैनात हेड कानि0 गोविन्द सिंह बिष्ट को इस वर्ष की नशे की 02 सबसे बड़ी खेप क्रमशः 4.5 किग्रा गांजा व 7 किग्रा अफीम पकड़ने में अहम भूमिका निभाने हेतु कल देहरादून में पुलिस मेडल से अलंकृत किया गया है हेड कानि गोविन्द बिष्ट इससे पूर्व वर्ष 2021 में भी पंतनगर श्रेत्र में 31 किग्रा चरस की रिकार्ड मात्रा पकड़ चुके हैं।



