Thursday, April 24, 2025

हरिद्वार पुलिस ने कस्टडी से फरार बदमाश को पकड़ा, मुठभेड़ में हुआ था घायल

Share

भोंपूराम खबरी। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में बीती देर रात बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ का घायल बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।  बदमाश के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिलेभर की पुलिस बदमाश की तलाश में दिन भर जम कर दौड़ लगाई।

देर रात से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जो अब जाकर दोबारा पुलिस के हाथ आया। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी पुलिस को दी है। दरअसल, सोमवार सात अप्रैल देर रात को भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इस बीच दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया था। मंगलवार सुबह को आरोपी अंशुल घायल अवस्था में अस्पताल की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। आखिरकार मंगलवार शाम को पुलिस ने अंशुल को फिर से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से दबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपी को पनियाला रोड से गिरफ्तार किया गया है।

Read more

Local News

Translate »