
भोंपूराम खबरी। गृह मंत्री अमित शाह आज शाम हल्द्वानी स्थिति अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उनके साथ केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे। समापन समारोह की तैयारियों को प्रशासन और खेल विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई भी कमी न छोड़ें। केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कल पुलिस ब्रीफिंग भी हुई। आज हल्द्वानी शहर में यातायात को डावयर्ट किया गया है। आज राष्ट्रीय खेलों के समापन पर हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री के विशेष कार्याधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपराह्न 3.10 बजे बरेली एयरपोर्ट से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.35 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। वह 3.45 बजे आर्मी हेलीपैड से कार से रवाना होकर 4 बजे खेल परिसर गौलापार पहुंचेंगे। इस दौरान तिकोनिया चौराहे से लेकर गौलापार स्थित स्टेडियम तक उनका 35 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। 4 बजे से 5.15 बजे तक वह 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। 5.15 बजे वह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से गौलापार हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 5.25 बजे वह गौलापार हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 5.50 बजे आर्मी एयरपोर्ट बरेली पहुंचेंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 28 जनवरी को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई गोल्ड मेडल जीते हैं। अन्य राज्यों की टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड में पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी शहर में आज यातायात रूट डायवर्ट रहेगा। इसके लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी करते हुए कहा कि बताया कि 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से पूरे हल्द्वानी शहर में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। छोटे वाहनों का दोपहर 12 बजे बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक प्लान प्रभावी रहेगा।