Tuesday, March 18, 2025

कुर्मी महासभा ने जयंती पर छत्रपति शिवाजी महाराज को किया नमन

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । कुर्मी महासभा की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी। महासभा के केन्द्रीय महामंत्री मनेाहर लाल गंगवार के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार के नेतृत्व में कुर्मी समाज के लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक प्रमुख मराठा योद्धा और मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे उनके जीवन और विरासत ने भारतीय इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है।उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज का जीवन सभी को प्रेरणा देने वाला है। जन जन के मन में शिवाजी महाराज बसे हैं। शिवाजी महाराज की वीरता, कुशल रणनीति, युद्ध कौशल की अतुलनीय क्षमता हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने तथा मातृभूमि को सर्वाेच्च त्याग अर्पित करने की प्रेरणा देती है।

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के गौरवशाली इतिहास के केंद्र बिंदु के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता और शौर्य से मराठा साम्राज्य को नई ऊंचाई पर पहुंचाने तथा जन जन में भारत वर्ष तथा स्वराज के प्रति साहस भरने का काम किया। जिसके लिए शिवाजी महाराज को सदैव स्मरण किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय महामंत्री मनोहर लाल गंगवार, योो लाल गंगवार, राकेश रस्तौगी, ओमवीर गंगवार, किशन गंगवार, रामदास गंगवार, भगान दास गंगवार, आकाश गंगवार, मुकेश मण्डल, उमेश पटेल आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »