Sunday, June 15, 2025

भूमि घोटाले में बड़ी कार्रवाई: दो IAS और एक PCS अधिकारी निलंबित

Share

भोंपूराम खबरी। हरिद्वार जिले में सामने आए बहुचर्चित भूमि घोटाले में उत्तराखंड शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। जमीन की खरीद-फरोख्त में भारी अनियमितताओं और फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर शासन ने हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, आईएएस अधिकारी वरुण चौधरी और पीसीएस अधिकारी अजयवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जमीन हस्तांतरण से जुड़े एक बड़े घोटाले के खुलासे के बाद की गई है, जिसमें करोड़ों रुपये की मूल्यवान सरकारी जमीन को नियमों को ताक पर रखकर निजी स्वार्थ में ट्रांसफर किया गया। जांच रिपोर्ट में साफ हुआ है कि दस्तावेजों की हेराफेरी, नियमों की अनदेखी और आपसी सांठगांठ के जरिए इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया।

Read more

Local News

Translate »