Monday, November 10, 2025

जैन ग्लोबल स्कूल रुद्रपुर में ज्ञान और सृजन का संगम परीक्षा परिणाम, प्रदर्शनी व बुक मेले का भव्य आयोजन

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जैन ग्लोबल स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के अवसर पर एक अध्यापक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।

इस दिन विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी , कला प्रदर्शनी और पुस्तक मेला का भी शानदार आयोजन हुआ, जिसने विद्यालय के वातावरण को उत्साह, ज्ञान और रचनात्मकता से भर दिया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी जिसमें विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साइंस एग्ज़िबिशन में विद्यार्थियों ने अपने अभिनव मॉडल्स जैसे — जल शोधन संयंत्र ,ज्वालामुखी विस्फोट ,सौर ऊर्जा प्रणाली , मानव पाचन तंत्र , पवन ऊर्जा जनरेटर,शुगर पावर राँकेट और स्वचालित सिंचाई प्रणाली प्रस्तुत किए।

इन मॉडलों ने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक समझ, रचनात्मकता और प्रयोगशीलता को प्रदर्शित किया। वहीं कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कला का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मिट्टी की मूर्तियाँ, पेपर क्राफ्ट , मधुबनी आर्ट, वारली पेंटिंग, लैंडस्केप ड्रॉइंग, और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मॉडल्स तैयार किए, जिन्हें अभिभावकों ने खूब सराहा। पुस्तक मेले में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक पुस्तकों की खरीददारी की।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पुष्कर राज जैन जी ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, कलात्मक अभिव्यक्ति और अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक होते हैं। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें, उन्हें प्रश्न पूछने दें, प्रयोग करने दें, और अपनी रुचियों को आगे बढ़ाने का अवसर दें। विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं है, बल्कि यह प्रतिभा और व्यक्तित्व के विकास का केंद्र है।

आपकी भागीदारी और सहयोग ही बच्चों की सफलता की सबसे बड़ी शक्ति है।” यह आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बना, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को सशक्त बनाने का भी सफल प्रयास रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री योगेश जैन, श्रीमती नेहा जैन, प्रधानाचार्य जी और सभी अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

Read more

Local News

Translate »