Sunday, June 15, 2025

स्टेडियम का नाम बदलने पर सरकार का पुतला फूंका

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर के मनोज सरकार स्टेडियम का नाम बदले जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा के नेतृत्व में ट्रांजिट कैंप स्थित गोलमाडिया में भाजपा सरकार का पुतला फूंका। खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में नाम बदलने की राजनीति कर रही है और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है जो बिल्कुल गलत है ।

उन्होंने कहा कि रुद्रपुर निवासी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मनोज सरकार ने ओलंपिक में पदक जीतकर शहर का ही नहीं बल्कि उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है और उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए रुद्रपुर के स्टेडियम का नाम मनोज सरकार के नाम पर रखा गया था लेकिन अब भाजपा सरकार ने इस स्टेडियम का नाम बदलकर दोहरी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनमानस के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है ।उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम का नाम बदला नहीं जाना चाहिए और मनोज सरकार के ही नाम से इस स्टेडियम का नाम रहना चाहिए। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के पुतले का दहन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान परिमल राय, नंद शेखर गांगुली,विकास मलिक, अर्जुन विश्वास, आनंद शर्मा, रंजीत सिंह, पार्षद सुशील मंडल, मोहन ठीक हो गया कुमार,सुमित राय, संजीव रस्तोगी, विपिन रस्तोगी, मंजीत कर्मकार, कुलदीप गंगवार, पिंटू रॉय,ओमपाल सिंह, प्रदीप यादव, दिलशाद आदि उपस्थित रहे।

Read more

Local News

Translate »