

भोंपूराम खबरी। किच्छा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ०गणेश उपाध्याय ने दर्जनों किसानों को साथ लेकर किच्छा चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू करने तथा गन्ना मूल्य वृद्धि करने की मांग करते हुए अधिशासी निदेशक श्री एपी बाजपेई किच्छा शुगर मिल का घेराव किया। उन्होंने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, मौजूदा सरकार की अनदेखी, आपदा, बढ़ती मंहगाई, खाद की कमी, लागत मूल्य में वृद्धि से किसान बुरी तरह त्रस्त है। जिसके लिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह गन्ना मूल्य में 500रु प्रति कुंतल बढ़ौत्तरी करे। साथ ही चीनी मिल को 10 नवम्बर तक हर हाल में प्रारम्भ कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे। वहीं मौजूद किसानों ने महंगाई की मार, बढ़ती लागत और भुगतान में देरी जैसी समस्याओं का हवाला देते हुए अपनी पीड़ा बयां करते हुए मौजूदा सरकार की गलत कृषि नीतियों पर रोष व्यक्त किया है।

ऐसे में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है।
इस दौरा प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ. गणेश उपाध्याय के अलावा संतोष सिंह, मो. ताहिर, सईदुल रहमान, एन. यू. खान, दिलेर सिंह, अनीस अहमद, कुंदन सिंह मेहता, प्रभु दत्त, आर. पी. पंत, विनोद जोशी, गणेश जोशी, महिपाल बोरा, मनीष पांडे, वीरेंद्र बोरा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
