

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। डेढ़ वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर दो लोगों से लगभग साढ़े 66 लाख हड़प किए जाने का हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

प्रभात कालोनी, काशीपुर निवासी अंशुल गुप्ता पुत्र रामेन्द्र प्रकाश गुप्ता तथा थाना साबिक, काशीपुर निवासी विवेक सक्सेना पुत्र प्रदीप कुमार सक्सेना ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दािखल कर बताया कि वर्ष 2021 की 31 मई को शिवम वाजपेई व रजत वाजपेई पुत्र उमेश चन्द्र वाजपेई, उमेश चन्द्र वाजपेई पुत्र राम औतार शास्त्री निवासीगण आरटीसी हेमपुर, गौशाला, काशीपुर उनके स्टेडियम के पास स्थित इनोटेक पॉल्यूशन चौकिंग सेन्टर पर अपने वाहन की प्रदूषण की जांच करने आये थे।
उपरोक्त तीनों व्यक्तियों पे अपने को फोरेक्स फॉर यू नामक कम्पनी का डायरेक्टर बताते हुए उनसे उक्त कम्पनी में रकम इन्वेस्ट करने को कहा और उन्हें बताया कि हमारी उक्त कम्पनी में 1 साल में जो भी रकम किसी व्यक्ति द्वारा इन्वेस्ट की जाती है, कम्पनी अगले डेढ़ साल में उस रकम का दोगुना भुगतान वापस करती है। अंशुल व विवेक ने बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों की बात पर विश्वास कर वे रकम इन्वेस्ट करने को तैयार हो गये, तब उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने उनसे कहा कि दिनांक 01-08-2021 से 31-03- 2023 तक वित्तीय वर्ष के समापन की तिथि तक आपके द्वारा जो रकम उक्त कम्पनी में इन्वेस्ट की जायेगी हम उस रकम की दोगुनी रकम आपको वापस करेंगे। इस प्रकार उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा खुद को एक फर्जी कम्पनी फोरेक्स फॉर यू का डायरेक्टर बताते हुए उन्हें रकम इन्वेस्ट करने को कहा। अंशुल व विवेक ने बताया कि इस पर अंशुल गुप्ता ने विभिन्न तिथियों पर कुल 12,09,500 रुपये इन्वेस्ट किये तथा विवेक सक्सेना ने विभिन्न तिथियों पर कुल 54,55,473 रुपये उक्त कम्पनी में इन्वेस्ट करने के लिए जमा किये। जब उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा बताई गई दिनांक 31-03- 2023 की समयावधि पूरी होने के बाद उन्होंने इन लोगों से अपने द्वारा उक्त कम्पनी में इन्वेस्ट की गई रकम की दोगुनी रकम वापस लेने के लिए सम्पर्क किया तो यह लोग जल्द ही भुगतान करने का वादा देकर उउन्हें टालते रहे औरअब उनसे सम्पर्क नहीं कर रहे हैं, ना ही उनके फोन उठाते हैं। अंशुल व विवेक ने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि यह लोग विदेश भागने की तैयारी में है। उउन्होंने बहुत मुश्किल से व रिश्तेदारों से उधार लेकर उपरोक्त रकम इन लोगों के कहने पर उक्त कम्पनी में इन्वेस्ट की है। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने खुद को फर्जी फोरेक्स फॉर यू नामक कम्पनी का डायरेक्टर बताकर दोनों की कुल 66,64,973 (छियासठ लाख चौसठ हजार नौ सौ तिहत्तर रुपये) की रकम हड़प कर उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने उक्त तीनों लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अंशुल व विवेक की तहरीर के आधार पर शिवम, रजत व उमेश चंद्र वाजपेई के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज बिपुल चंद्र जोशी के सुपुर्द की है।