

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मैट्रिमोनियल वेबसाइट से संपर्क में आई युवती ने जसपुर निवासी आलोक कुमार को शादी के सब्जबाग दिखाए और निवेश में मुनाफे का झांसा दिया। फिर 40.46 लाख की ठग ली।।

पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया कि उसने निवेश के लिए रकम उधार ली थी। जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह
निवासी आलोक कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि मैट्रिमोनियल साइट संगम डॉट कॉम पर उसका अकाउंट है। 11 मार्च को प्रीति अग्रवाल नाम की युवती का मैरिज प्रस्ताव प्राप्त हुआ। चैटिंग के दौरान प्रीति ने बताया कि वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रोजाना लाखों रुपये कमाती है। उसने कहा कि अगर वह भी उसके साथ ट्रेडिंग करेगा तो वह शादी के लिए तैयार है।
इन्कार करने पर प्रीति ने तीन महीने में एक करोड़ की कमाई का लालच दिया। उसने लिंक भेजकर आईडी बनाने और दो लाख रुपये लगाने के लिए कहा। इस पर जब उसने इन्कार किया तो प्रीति ने दोबारा बात न करने की बात कहते हुए फोन काट दिया। शाम को चैटिंग हुई तो उसने मात्र 50 हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा। इस पर वह राजी हो गया और निवेश किया और उसे ट्रेडिंग में नौ हजार रुपये का मुनाफा दिखाया गया। विड्रॉल करने पर सारी राशि खाते में आ गई। मुनाफे के लालच में युवक ने 40.46 लाख रुपए गवां दिए।