Thursday, April 24, 2025

मकरंदपुर में आयोजित अखंड महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भंडारे का किया प्रसाद ग्रहण

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर निकटवर्ती ग्राम मकरंदपुर में आयोजित अखंड महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि अखंड महानाम संकीर्तन का आयोजन सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महानाम संकीर्तन जहां भी होता है वहां पर कई बुराइयां दूर हो जाती है कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही राह दिखाते हैं। श्री ठुकराल ने ऐसे आयोजनों में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक ठुकराल का स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर कीर्तन मंडलियों ने संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया।

इस अवसर पर करन सिंह पप्पू, कृष्ण लाल क़ुब्बा, गगन ग्रोवर, रामकुमार गुप्ता, बंटी मक्कड़, प्रशांत मुखर्जी, आशुतोष राय,सपन स्वर्णकार, रामदास घोष, कृष्ण पद राय, दिनेश हालदार, महादेव मंडल, किशोर मंडल, यशोधर मंडल, कमल सरकार, शंकर घोष, ज्योतिष मंडल, अमिताभ गोलदार, सुकुमार स्वर्णकार, नरेंद्र साना, ईश्वर मंडल, सुरजन मंडल आदि मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »