Friday, June 13, 2025

पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा की गोली मारकर हत्या आरोपी फरार

Share

भोंपूराम खबरी। देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 3 जून की रात एक फायरिंग की घटना में 22 वर्षीय युवक रोहित नेगी की मौत हो गई। बताया जा रहा है रोहित नेगी सहसपुर भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व मंडल अध्यक्ष था।बरहाल थाना प्रभारी मोहन सिंह मामले में जानकारी देने केलिए किए गए फोन काल उठाने में असमर्थ है पूर्व में इलाके से लोगों की शिकायतें आती रहती है

जानकारी के अनुसार, रोहित अपने दोस्तों के साथ बोलेरो गाड़ी में मौजूद था, तभी दो लोग, जिनमें से एक की पहचान अजहर त्यागी के रूप में हुई है, मोटरसाइकिल से आए और वाहन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज दिनांक 03-06-2025 को श्री अभिषेक बर्तवाल पुत्र श्री संतोष कुमार निवासी तिल्वाड़ी थाना सेलाकुई देहरादून द्वारा तहरीर दी कि आज दिनांक 03-06-2025 की देर रात्रि जब वह अपने दोस्तों के साथ गाडी संख्या UK07 FZ 0707 बोलेरो में पीपल चौक माण्डुवाला में थे तो मोटरसाइकिल में आए दो व्यक्तियों में से एक ने हमारी बोलेरो पर सामने की ओर से फायर झोंक दिया, उक्त फायर से गोली रोहित की गर्दन पर लगी, घायल रोहित को अपने दोस्तों के साथ ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा लेकर पहुँचा जहाँ डाक्टर के द्वारा रोहित को मृत घोषित किया गया। अभिषेक बर्तवाल की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा संख्या- 104/2025 धारा- 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना उ0नि0 मोहन सिंह थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा संपादित की जा रही है।

अब तक की प्रारंभिक विवेचना में मृतक के दोस्त की महिला मित्र के साथ अभियुक्त की जान पहचान थी, रात्रि में जब मृतक अपने दोस्त व उसकी महिला मित्र व अन्य दोस्तों के साथ नयागांव दोस्त के घर पर थे तो महिला मित्र को अभियुक्त का फोन आने पर अभियुक्त की महिला व मृतक व उसके दोस्तों से आपसी बहस हो गई, आपसी बहस होने के कारण अभियुक्त द्वारा आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया जाना अभी तक प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं विस्तृत जांच की जा रही है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की जा रहीं है l

Read more

Local News

Translate »