
भोंपूराम खबरी,देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें चेकअप के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मैक्स अस्पताल में उनका रुटीन चेकअप होगा। उन्हे फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत की तबियत बिगड़ गयी है। उन्हे चेकअप के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया है। करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हे सीने में दिक्कत महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्हे मैक्स अस्पताल में आईसीयू में एडमिट किया गया है जहां उनका चेकअप जारी है। पिछले लगभग एक हफ्ते से उन्हे सर्दी जुकाम की शिकायत थी। एक हफ्ते से उनका इलाज जारी था। लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल हरीश रावत की तबीयत स्थिर है। उन्हे आईसीयू में विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डाक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।
