
भोंपूराम खबरी। आगामी फायर सीजन 2025 के दृष्टिगत आज दिनांक 12-02-2025 को तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी अंतर्गत समस्त 09 रेंजो की प्रभाग् स्तरीय फायर ड्रिल वर्कशॉप तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम किशनपुर रेंज के एमबीआर क्रू स्टेशन में आयोजित किया गया ।

प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी तथा श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी, गोला के निर्देशन उपस्थित समस्त वन कर्मियों को वनों की सुरक्षा हेतु जागरूक करते हुए वन अग्नि पर नियंत्रण के विभिन्न उपाय बताते हुए प्रशिक्षण दिया गया |
फायर ड्रिल के दौरान फायर प्रूफ ड्रेस, ऑक्सीजन सिलिंडर , मास्क व अन्य फायर रोधी उपकरण के प्रयोग का ट्रायल भी किया गया । ट्रायल में उपरोक्त वस्तुयें फायर रोकथाम में अत्यंत उपयोगी देखते हुए शीघ्र ही प्रत्येक रेंज में सामग्री के वितरण का निर्णय लिया गया।
उसके पश्चात वन कर्मियों को क्रू स्टेशन वार मौक़े पर टीम बनाकर भेजा गया । संबंधित रेंज कंट्रोल रूम को प्रभागीय फायर कंट्रोल रूम हल्द्वानी से तथा संबंधित रेंज से क्रू स्टेशन पर मौजूद टीम को कंट्रोल बर्निंग हेतु चिन्हित जीपीएस देकर बर्निंग स्पॉट में भेजा गया ।