Wednesday, July 9, 2025

भाजपा से जारी की जिला पंचायत उम्मीदवारों की पहली सूची

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में चल रहे पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की तरफ से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडने वालों में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी की पत्नी कोमल चौधरी का नाम भी शामिल हैं। वह कोमल वार्ड संख्या 14 कुरैया से चुनाव लड़ेंगी।

इस सीट की बात करें तो छात्र नेता संदीप चीमा कांग्रेस समर्थन से दो बार सदस्य रहे हैं। इस बार महिला सीट होने के चलते वह अपने परिवार की किसी महिला को मैदान में उतरेंगे यह तय है।

कांग्रेस नेता संदीप चीमा की बात करें तो वह छात्र राजनीति से ही मुझे हुए खिलाड़ी हैं। उनका स्वभाव और पकड़ इतनी मजबूत है कि वह दो बार भाजपा को मात दे चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने चुनाव को लेकर जो बैठक बुलाई थी उसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। तो उसमें भाजपा, व्यापारी नेता भी नजर आए थे। इधर यदि उपेन्द्र चौधरी की बात करें तो वह एक वार भी कोई चुनाव नहीं लडे है। यनि वह चुनाव लडने के मामले में पूरी तरह अनाड़ी है, ऐसे वह संदीप चीमा जैसे खिलाड़ी से मुकाबला कर सीट कैसे भाजपा की झोली में डाल पायेंगे यह पूरी तरह समझ से परे है। भाजपा ने उन्हें टिकट भी किस आधार पर दिया है, यह समझ से परे है।

Read more

Local News

Translate »