Thursday, March 20, 2025

यहां भाजपा पार्षद के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। घर के बाहर टहल रहे भाजपा पार्षद के बड़े भाई पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ।जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। फायरिंग में किसी तरह से पार्षद के भाई ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। भाजपा के तमाम पार्षद कोतवाली पहुंच गए।

आज वार्ड नंबर 16 बगवाड़ा के पार्षद प्रमोद शर्मा के बड़े भाई पवन शर्मा अपने को साथियों के साथ घर के बाहर टहल रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। बताया जाता है कि कम से कम 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई ।इस घटना के बाद किसी तरह से पवन शर्मा ने अपने साथियों के साथ घर में छुपकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने पर वहां हड़कंप मच गया। भाजपा पार्षद प्रमोद शर्मा के बड़े भाई पर फायरिंग की घटना के बाद तमाम भाजपाइयों में आक्रोश छा गया और सभी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »