Sunday, April 27, 2025

यहां पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट, 13 लोगों की जलकर मौत

Share

भोंपूराम खबरी। गुजरात के बनासकांठा जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक फैक्ट्री के मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं। पूरा आरसीसी स्लैब ढह गया था। राहत दल मलबा हटा रहा है। इस घटना में घायल हुए चार लोगों की हालत स्थिर है। पुलिस जांच जारी है, आगे की जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई है।

बचाव अभियान जारी

पटेल के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि परिसर में श्रमिकों के परिवार के सदस्य भी रहते थे और वे भी मलबे में दब गए। उप मंडल मजिस्ट्रेट नेहा पंचाल ने बताया कि विस्फोट के कारण इमारत में आग लग गई और इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कई लोग फंस गए। बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी मौके पर मौजूद थी।

 

बंगाल के दक्षिण 24 परगना में विस्फोट

वहीं, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन के सुदूर पथरप्रतिमा इलाके में सोमवार रात एक घर-सह-फैक्ट्री के अंदर संग्रहीत पटाखों में विस्फोट होने से एक परिवार के बच्चों सहित कम से कम आठ सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि विस्फोट चंद्रकांत बानिक के घर-सह-फैक्ट्री के अंदर हुआ। परिवार के कम से कम तीन और सदस्य घायल हो गए, जिन्हें डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर पहुंचे पथरप्रतिमा से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर कुमार जना ने कहा कि यह एक लाइसेंस प्राप्त फैक्ट्री थी।

Read more

Local News

Translate »