Thursday, January 15, 2026

किसान आत्महत्या : आईजी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय SIT गठित, 12 पुलिस कर्मी दूसरे मंडल में ट्रांसफर

Share

भोंपूराम खबरी। किसान आत्महत्या प्रकरण के चलते हंगामा मचा हुआ है। बीते 11 जनवरी को यूएस नगर के ग्राम पैगा निवासी 40 वर्षीय किसान सुखवंत सिंह ने हल्द्वानी के गौलापार स्थित एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने फेसबुक पर लाइव आकर आरोप लगाया था कि उनके साथ 26 लोगों ने करीब चार करोड़ की धोखाधड़ी की है। उन्होंने मरने से पहले फेसबुक लाइव पर आकर ये भी आरोप लगाया था कि वह कई बार पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने यूएस नगर के एसएसपी सहित कई पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसके बाद उन्होंने अपनी कनपट्टी पर गोली मार ली थी। इस घटना से पूरा प्रदेश सहम उठा था। किसान आत्महत्या प्रकरण सामने आने पर एसएसपी ने कोतवाल और एसआई को सस्पेंड करते हुए पूरी पैगा चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था। सीएम के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई थी। अब शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज आईजी नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय एसआईटी गठित कर दी है।

12 पुलिस कर्मियों पर गाज

काशीपुर में किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच अब तेजी पकड़ेगी। इसके लिए आज उच्च स्तरीय एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी को मामले की गहन विवेचना करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए 12 पुलिस कर्मियों का गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तबादला कर दिया गया है। ताकि संबंधित पुलिस कर्मी इस जिले में रहकर जांच का प्रभावित न कर सकें।

एसआईटी में ये शामिल

सुखवंत आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए शासन के निर्देश पर गठित उच्च स्तरीय एसआईटी में आईजी एसटीएफ नीलेश आनन्द भरणे को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अलावा एसआईटी में एसपी चम्पावत- अजय गणपति, सीओ टनकपुर- वन्दना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट, चम्पावत और एसआई मनीष खत्री, चंपावत को शामिल किया गया है।

Read more

Local News

Translate »