Monday, November 10, 2025

इस बार भी दीपावली नहीं मनाएंगे किसान नेता बाजवा

Share

भोंपूराम खबरी,बाजपुर। भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि जब तकबाजपुर के बीस गांव की जमीनों का मसला हल नहीं हो जाता तब तक दीपावली के त्यौहार को न मनाने के संकल्प पर कायम है।

बाजवा ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से बाजपुर के बीस गांव के हजारों परिवार सरकार द्वारा छीने गए अपने भूमिधरी अधिकारों की मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हजारों परिवार बर्बादी के कगार पर

उन परिवारों के लिए सारे त्यौहार फीके हैं मैंने व्यक्तिगत रूप से जब से भूमि ओ आंदोलन शुरु हुआ तब से दीपावली का त्यौहार व्यक्तिगत रूप से नहीं या इस बार भी दीपावली नहीं मनाऊंगा उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं आगामी त्योहारों तक बाजपुर के बीस गांव की जमीनों का मसला हल हो । चीनी मिल मजदूरों की समस्याओं का समाधान हो सके। बाजपुर को बाढ़ से राहत मिल सके सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति हो ताकि सभी क्षेत्रवासी उल्लास के आगामी त्यौहार मना सके। इसके लिए स्थानीय नेताओं को प्रयास चाहिए और सरकार को अतिशीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए ।

Read more

Local News

Translate »