Thursday, March 20, 2025

प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई की हालत गंभीर

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति गंभीर है, और वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। क्रिटिकल केयर यूनिट में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी निरंतर निगरानी कर रही है।

स्वास्थ्य पहले भी रहा था खराब

‘आवाज सुनो पहाड़ों की’ कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक बलबीर सिंह पंवार और संयोजक नरेंद्र रौथाण ने जानकारी दी कि घन्ना भाई को पूर्व में पेसमेकर लगाया गया था। वह नियमित रूप से हृदय संबंधी जांच करवाते थे। हाल ही में, यूरिन में ब्लड आने की समस्या के चलते वह अस्पताल पहुंचे थे। रक्त चढ़ाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण चार दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा।

श्रीमहंत देवेंद्र दास ने दिए विशेष उपचार के निर्देश

दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेंद्र दास ने उनके इलाज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। परिवार और प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

गढ़वाली सिनेमा और राजनीति में भी आजमाया हाथ घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्मों और म्यूजिक एलबम में अपने हास्य अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा, उन्होंने राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई। 2012 में भाजपा के टिकट पर पौड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में भी टिकट के लिए दावेदारी की थी।

Read more

Local News

Translate »