

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जनपद ऊधमसिह नगर में बांग्लादेशी महिला के मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। महिला के पास भारतीय आधार कार्ड भी मिला। चौकी प्रभारी रम्पुरा प्रदीप कुमार कोहली की ओर से बांग्लादेशी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

महिला ने पहाड़गंज निवासी एक युवक से निकाह भी कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी महिला 2004 में रामपुर यूपी से जेल जा चुकी है। इस समय वह जमानत पर चल रही है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। महिला ने एक युवक से निकाह भी कर लिया है। बांग्लादेशी महिला के मिलने पर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ।