Thursday, March 20, 2025

यहां फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आया है। देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित इस कॉल सेंटर के जरिए माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल के प्रतिनिधि बनकर विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि गिरोह अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को टारगेट कर उनके कंप्यूटर पर पॉप-अप मैसेज भेजता था। इसमें उन्हें झांसा दिया जाता कि उनके सिस्टम में पोर्न वेबसाइट देखी गई है और इससे उनका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है। इसके बाद X-LITE डायलर के माध्यम से उनसे संपर्क कर स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल का अधिकारी बताकर ठगी की जाती थी।

गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने चमन विहार, सहारनपुर रोड स्थित Create Solution (ICS) नामक कंपनी पर छापा मारा। वहां से आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। छानबीन में सामने आया कि गिरोह लंबे समय से यह फर्जीवाड़ा कर रहा था। पुलिस टीम ने मौके से 13 लैपटॉप, 2 वाई-फाई राउटर, 3 स्विच, 10 हेडफोन, 4 मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे Anydesk, Team Viewer और Ultra Viewer जैसे एप डाउनलोड कराकर पीड़ितों के सिस्टम का एक्सेस ले लेते थे। इसके बाद उन्हें डराकर उनसे पैसे वसूले जाते थे। छानबीन में फर्जी कॉल सेंटर की स्क्रिप्ट, विदेशी नंबरों की लिस्ट और लेन-देन का डेटा भी मिला है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 47, 318(4), 319(2), 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस, 66C, 66D, 75 आईटी एक्ट एवं 42 दूरसंचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध रूप से कोई कॉल सेंटर संचालित हो रहा है या साइबर ठगी से जुड़ी कोई गतिविधि दिखे, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। उत्तराखंड एसटीएफ ऐसे अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Read more

Local News

Translate »