
भोंपूराम खबरी। देर रात्रि करीब 12:00 बजे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लिया कोतवाली किच्छा के सभी विवेचकों का OR, गुणदोष के आधार पर अच्छी विवेचना करने वाले विवेचकों को दी शाबाशी , क्षेत्र का भी किया भ्रमण।


*कोतवाली किच्छा पर छह माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की विवेचकवार समीक्षा की गई।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने कोतवाली किच्छा पहुँचकर कोतवाली किच्छा के सभी विवेचकों का OR लिया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों, पुनर्विवेचनाओं तथा गंभीर अपराधों की समीक्षा कर कड़े, स्पष्ट और समयबद्ध निर्देश जारी किए।

➡️ एसएसपी ने सभी महत्वपूर्ण विवेचनाओं की फाइलें मंगाकर प्रत्येक केस की प्रगति का व्यक्तिगत रूप से परीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक संशोधन, तेजी व गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही के निर्देश दिए।
🚨 *देर रात में किच्छा क्षेत्र का विस्तृत भ्रमण*
➡️ OR मीटिंग के बाद एसएसपी स्वयं रात में किच्छा क्षेत्र में निकले और मुख्य चौक-चौराहों एवं पिकेट प्वाइंट्स पर नियुक्त पुलिस बल का निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रि गश्त की वास्तविक स्थिति देखी और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया ।
🔸 *कानून-व्यवस्था और ड्यूटी प्रबंधन को मजबूत बनाने के सख्त निर्देश*
➡️ एसएसपी ने कहा कि हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाए और ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। संवेदनशील स्थानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और हाईवे मार्गों पर मजबूत पुलिस उपस्थिति अनिवार्य है।
रात्रि गश्त को सक्रिय, योजनाबद्ध और प्रभावी बनाने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे और किसी भी ढिलाई पर कड़ी कार्रवाई होगी।
🔸 *IT एक्ट से जुड़े सभी मामलों का तत्काल व वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण*
➡️ एसएसपी ने तकनीकी अपराधों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए विवेचकों को IT एक्ट के सभी मामलों की जांच को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्ष्यों का सुरक्षित संरक्षण और विशेषज्ञ सहायता का उपयोग आवश्यक है। IT एक्ट के मामलों में देरी न हो, इसलिए सभी अधिकारी समय-सीमा तय कर कार्य करें।
🔸 *साइबर धोखाधड़ी व ऑनलाइन ठगी के मामलों में तत्परता व प्राथमिकता*
➡️ एसएसपी ने साइबर अपराधों को आधुनिक चुनौतियों में सबसे गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि OTP फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे मामलों में तुरंत FIR दर्ज हो और एजेंसियों से समन्वय बनाकर राशि ब्लॉक करने की प्रक्रिया तेज हो। साइबर सेल और थाना स्तर की टीम के बीच बेहतर तालमेल के निर्देश भी दिए गए।
🔸 *‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत नशा तस्करी पर कड़ी निगरानी व कार्रवाई*
➡️ एसएसपी मिश्रा ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों, सप्लायर्स और छोटे स्तर के वितरकों की पहचान करके उन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाए। स्कूल-कॉलेज क्षेत्रों, हाइवे मार्गों और संदिग्ध स्थानों पर नियमित चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए।
खुफिया तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
🔸 *सड़क सुरक्षा, वाहन चेकिंग और दुर्घटना रोकथाम के लिए सख्त दिशा-निर्देश*
➡️ एसएसपी ने कहा कि सड़कों पर सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ओवरस्पीडिंग , बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। हाईवे और प्रमुख मार्गों पर नियमित चेकिंग प्वाइंट लगाए जाएँ। गंभीर दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए गए।
*मीटिंग के अंत में एसएसपी ने कहा—*
➡️> “जनता की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। लंबित विवेचनाओं को गंभीरता से लेकर समय-सीमा के भीतर पूरा करें। किसी भी स्तर पर देरी या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।”
➡️ *अपराध घटित होने पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु RFSL एवं फील्ड यूनिट को तत्काल बुलाएंगे तथा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन कराएंगे*
*देर रात किए गए इस निरीक्षण से पुलिस की गंभीरता और जनपद की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई दी।*


