
भोंपूराम खबरी। शहर के मुख्य बाजार स्थित आंबेडकर पार्क में अतिक्रमण से आंबेडकर समाज के लोगों में अत्यधिक रोष है। जी-20 सम्मेलन के समय गांधी पार्क से अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकतर दुकानदारों को आंबेडकर पार्क में फड़ और ठेली लगाने की जगह दी गई थी।

आंबेडकर समाज का कहना है कि आंबेडकर पार्क से सभी ठेली फड़ वालों को तुरंत हटाया जाना चाहिए। नगर आयुक्त के लिखित में बयान देने के बावजूद वर्तमान में भी पार्क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। शहर में 18 हजार से भी अधिक आंबेडकर समाज से जुड़े लोग रहते हैं। वर्ष 1953 में तकरीबन 300 परिवार रोजगार की तलाश में रुद्रपुर में पहुंचे थे। शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास में आंबेडकर समाज के लोगों का अहम योगदान रहा है।
शहर के हर क्षेत्र में आंबेडकर समाज के लोगों की बसावट है। आंबेडकर समाज के लोगों का कहना है कि भारत के इतिहास में डॉ. भीमराव आंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके बावजूद खेड़े में पंडित सुभाष चतुर्वेदी के घर के पास आंबेडकर पार्क में क्षतिग्रस्त प्रतिमा को अभी तक नहीं बदला गया है। मुख्य बाजार में स्थित आंबेडकर पार्क में अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। कईं बार गुजारिश करने के बावजूद पार्क में मौजूद पुरानी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा नहीं लगाई जा रही है। आंबेडकर जयंती में समाज के लोग अपने खर्चे से पार्क का सौंदर्यीकरण करते हैं। इस बार तीन लाख रुपये जमा कर पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया था। पार्क से अतिक्रमण हटाने के लिए आंबेडकर समाज के लोगों ने धरना दिया था। जिसे नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने अतिक्रमण हटाने के आश्वासन पर समाप्त किया था। वर्ष 2014 में डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम से पुस्तकालय बनाने की घोषणा की गई थी। बौद्ध विहार, आदर्श कॉलोनी के पास पुस्तकालय का निर्माण किया जाना था। वर्तमान समय में उसी जगह पर पुस्तकालय की जगह निगम का कार्यालय संचालित किया जा रहा है। जनता स्कूल के समीप ही निगम की जमीन है। जो की जनता इंटर कॉलेज के अधीन है। आंबेडकर समाज के लोगों का कहना है कि खाली पड़ी जमीन में डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम से एक बारातघर बनाया जाए। बारातघर के साथ ही एक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए शौचालय की सुविधा से युक्त पांच कमरों का निर्माण भी किया जाए। उच्च न्यायालय के निर्देश पर अनुसूचित जाति के शिल्पियों के उत्थान के लिए एक भवन का निर्माण किया जाना था। इसका निर्माण किच्छा बाईपास रोड पर बीएचईएल के बगल में किया गया है। भवन कितना बन चुका है, वर्तमान समय में भवन की क्या स्थिति है, इसकी कोई जानकारी आंबेडकर समाज को नहीं दी गई है। आंबेडकर समाज के लोगों का कहना है कि जल्द भवन का निर्माण कर आंबेडकर समाज के लोगों को दुकानें आवंटित की जानी चाहिए।