Sunday, December 21, 2025

खनसूं में तस्करों और एसटीएफ के बीच मुठभेड़, एक सिपाही समेत तीन घायल

Share

भोंपूराम खबरी। ओखलकांडा के खनसूं क्षेत्र में देर शाम तस्करों और एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान एसटीएफ के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया समेत दो लोग घायल हो गए, जबकि एक स्थानीय व्यक्ति को भी गोली लगने की जानकारी है। घायल सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया को तुरंत कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल जवान से मिलकर उसका हाल जाना।

एसएसपी ने मौके की पूरी जानकारी ली और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि तस्करी की सूचना पर एसटीएफ टीम इलाके में कार्रवाई करने पहुँची थी, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Read more

Local News

Translate »