Tuesday, August 12, 2025

यहां होटल में पुलिस का छापा, मैनेजर सहित आठ युवती और पांच युवक गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। रुड़की के एक होटल में पुलिस टीम ने छापा मारकर होटल के मैनेजर सहित आधा दर्जन से ज्यादा युवती और पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम सभी को कोतवाली लेकर आ गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस छापामारी में दो दलाल भी सामने आए हैं जो स्थानीय बताए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को पिछले काफी समय से क्षेत्र में शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस की एक टीम ने कोतवाली क्षेत्र के एक होटल पर छापा मारा। पुलिस की छापामार कार्रवाई की जानकारी लगते ही होटल कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के कमरों की घेराबंदी कर कमरों से 8 युवती और पांच युवक गिरफ्तार गिरफ्तार किए। पुलिस ने मैनेजर को भी अपनी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि इस होटल में स्थानीय दो ब्रोकरों द्वारा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश से लड़कियां लाई जाती थी। एक ब्रोकर पार्डली गुर्जर का रहने वाला बताया गया है तो दूसरा पूर्वी अंबर तालाब का रहने वाला बताया गया है। पुलिस फिलहाल पकड़ी गई सभी युवक और युवतियों सहित मैनेजर को सिविल लाइन कोतवाली ले आई है । पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है।

Read more

Local News

Translate »