Sunday, December 21, 2025

रुद्रपुर में मदरसा सोसाइटी के कब्जे मुक्त कराई आठ एकड़ सरकारी भूमि

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। खेड़ा बस्ती में तड़के जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मुस्लिम संगठन द्वारा कब्जाई गई 8 एकड़ सरकारी भूमि पर अपना कब्जा लिया और चार दिवारी कर अपना बोर्ड लगा दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे मुक्त कराने के अपने अभियान को तेज करते हुए रुद्रपुर के खेड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा की हुई सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया था।

भारी पुलिस फोर्स को लेकर एडीएम पंकज उपाध्याय के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध कब्जे की नाप जोख की ड्रोन सर्वे करवाने के बाद आज तड़के भारी पुलिस बल के साथ ,कब्जाई सरकारी भूमि की दीवार ध्वस्त कर अपना कब्जा ले लिया । एडीएम ने बताया कि चार बिंदुओं पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक कारवाई की गई है । एडीएम ने बताया कि मदरसा सोसाइटी के नाम आवंटित 2-53 एकड़ भूमि के अतिरिक्त लगभग 8 एकड़ सरकारी भूमि/नजूल भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था उन्होंने बताया कि आवंटित भूमि की नाप करते हुए अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए 14-11-2025 को राजस्व, नगर निगम, डीडीए और पुलिस विभाग द्वारा सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया था सर्वेक्षण के बाद सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। श्री उपाध्याय ने बताया कि अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए हाई कोर्ट का भी आदेश है।- उक्त भूमि के पास ही चामुंडा देवी मंदिर के कब्जे वाली 1-5 एकड़ भूमि पर भी कब्जा प्राप्त किया जाना है। डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि सरकार के आदेशों के क्रम ने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किए जाने का अभियान तेज किया गया है। अभियान में साथ लगे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि खेड़ा क्षेत्र यूपी से लगा हुआ है और यहां आसपास मुस्लिम बस्तियां अवैध रूप से बसाने के षडयंत्र किए जा रहे थे और ये क्षेत्र अपराधियों की शरण स्थली भी बनता जा रहा था।

Read more

Local News

Translate »