Thursday, June 12, 2025

यहां डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को कुचला, पत्नी की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां खटीमा में मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में मृतका के पति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतका का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान देवकी देवी (58) पत्नी मोहन चंद निवासी आलाविर्दी खटीमा के रूप में हुई है। हादसे में मोहन चंद (64) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं डंपर को कब्जे में लेकर चकरपुर चौकी में खड़ा करवा लिया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार को आलाविर्दी निवासी मोहन चंद (64) पुत्र धनी चंद अपनी पत्नी देवकी देवी (58) के साथ स्कूटी से टनकपुर के सैलानीगोठ रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब वह बिचपुरी गांव में पहुंचे थे, तभी तीव्र मोड़ पर उनकी स्कूटी सामने से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक काफी दूर तक स्कूटी सवार दंपत्ति को घसीटता हुआ ले गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व 108 को दी। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने घायल दंपत्ति को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने देवकी देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल मोहन चंद का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना पर पहुंची चकरपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतका का एक पुत्र सुनील चंद पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री बाजपुर में कार्यरत है। वहीं एक पुत्री ईशा का विवाह हो चुका है। घायल मोहन चंद भी पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री से सेवानिवृत्त हैं। चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि डंपर को कब्जे में लेकर चौकी में सुरक्षित खड़ा करा दिया है। मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Read more

Local News

Translate »