
भोंपूराम खबरी,कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोटद्वार में आर्म्स रोड पर एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक का शव बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक पुलिस चौकी दुगड्डा से आर्म्स रोड पर एक डंपर के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना एसडीआरएफ को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से अपर उपनिरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया गया कि डंपर संख्या यूके 14सीए 3453 लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। डंपर में केवल एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर मृत्यु गई थी ।
एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाते हुए रोप स्ट्रेचर की सहायता से उक्त व्यक्ति के शव को खाई से बाहर निकाला व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक की पहचान धीरेंद्र रावत, पुत्र- नरेंद्र रावत, आयु- 36 वर्ष के रूप में हुई। वह डंपर का चालक था।


