Friday, March 28, 2025

यहां अज्ञात कारणों के चलते ड्राइवर ने की आत्महत्या

Share

भोंपूराम खबरी। काशीपुर में एक ड्राइवर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसके परिवार में गहरा सदमा छा गया। घटना आईटीआई थाना क्षेत्र के द्रोणासागर टीला स्थित विशाल नगर की है, जहां 45 वर्षीय मोनू चौधरी ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर फांसी का फंदा लगाकर जान दी।

मोनू चौधरी की शादी को 20 साल से अधिक हो चुके थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक, मोनू की पत्नी से आपसी मतभेदों के कारण वह पिछले पांच सालों से बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी। मोनू बुधवार रात खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया।

बृहस्पतिवार सुबह मोनू की मां ने उसे उठाने के लिए कमरे में प्रवेश किया, लेकिन वह पंखे से लटका हुआ था। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि परिजनों ने बताया कि वे आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ नहीं जानते।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने परिवार को झकझोर दिया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही

Read more

Local News

Translate »