Monday, July 14, 2025

डा. एमके तिवारी जिला अस्पताल के प्रमुख परामर्शदाता नियुक्त

Share

भोंपूराम खबरी। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य डा- मनोज कुमार तिवारी को प्रदेश सरकार द्वारा अपर निदेशक स्वास्थ्य के पद पर पदोन्नत करने के पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में प्रमुख परामर्शदाता पद का दायित्व सौंपा है।

इस संदर्भ में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग, देहरादून के उप सचिव अनूप कुमार मिश्रा द्वारा शासनादेश जारी। किया गया है। डा- तिवारी की नियुक्ति होने पर जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सकों सहित समस्त स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। गोरतलब हो कि डा- मनोज कुमार तिवारी पिछले कई वर्षों से जिला चिकित्सालय में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी वह निरंतर कोरोना प्रभावित रोगियों का उपचार करते रहे। आज डा- तिवारी ने न सिर्फ रुद्रपुर वरन आस पास के शहरों व अनेक जनपदों के साथ ही उत्तर प्रदेश के तमाम लोगों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हुई है। अब उनके जिला चिकित्सालय में मुख्य परामर्शदाता पद पर नियुक्त होने से समस्त जनपद वासियों सहित जिला अस्पताल आने वाले सभी लोगों को लाभ मिल सकेगा। वहीं जिला चिकित्सालय देहरादून के डा- संजीव कुमार गोस्वामी संयुक्त निदेशक चिकित्सा को पदोन्नति के पश्चात जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद का कार्यभार सौंपा गया है। डा- गोस्वामी ने भी पूर्व में जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में अपनी सेवाओं से सभी को काफी प्रभावित किया था। उनके आगमन का सभी चिकित्सा स्टॉफ ने स्वागत किया है।

Read more

Local News

Translate »