Tuesday, March 18, 2025

रुद्रपुर के डॉ हिमांशु बंसल से रीजेनरेटिव दर्द निवारक तकनीक एवं विधियां सीखने पहुंची इजराइल की वरिष्ठ पेन मैनेजमेंट डॉ ऑसनेट वेंडे

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। इजराइल की वरिष्ठ पेन मैनेजमेंट चिकित्सक डाक्टर ऑसनेट वेंडे ने रुद्रपुर में वरिष्ठ आर्थो सर्जन एवं स्टेम सैल स्पेशलिस्ट डाक्टर हिमांशु बंसल से रीजेनरेटिव दर्द निवारक तकनीक एवं विधियां सीखने पहुंची।

श्रीमती डाक्टर ऑसनेट वेंड इजराइल के जेरूसलम शहर की वरिष्ठ पेन चिकित्सक 21 एवं 22 फरवरी को अत्याधुनिक रीजरेटिव तकनीक से दर्द के इलाज की विधियां जैसे खून से पीआरपी, लाईफेट, सीरम, चर्बी से स्टेम सेल आदि का प्रशिक्षण लेने एचबी स्पेशलिस्ट हास्पिटल पहुंची। डाक्टर बंसल ने उनका स्वागत किया और अपने यहां विश्व स्तरीय लैब में प्रशिक्षण करवाया।

डाक्टर बंसल की तकनीक से प्रभावित होकर उन्होंने अपने घुटने का उपचार करने का आग्रह किया, जिस पर डाक्टर बंसल ने उनके खून से पीआरपी विधि द्वारा उनका उपचार किया। आज दिनांक 23 को उन्होंने घुटने के दर्द में काफी आराम बताया।

डाक्टर बंसल पिछले 20 वर्षों से स्टेम सेल चिकित्सा के क्षेत्र में प्रख्यात काम कर रहे है। विश्व स्तरीय सेमीनार में वक्तव्य देते रहे हैं तथा कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित किए हैं। रीजनरेटिव पेन निवारक चिकित्सा पद्धति (खून से पीआरपी व चर्बी से स्टेम सेल) हड्डी व जोड़ दर्द के उपचार में विश्व के अग्रणी डाक्टर की श्रंखला में शुमार हैं।

Read more

Local News

Translate »