
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर कालेज के एमडी डा- केसी चंदौला ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

डा- केसी चंदौला ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से यह आयोजन सफल हो पाया। उन्होने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, अभिभावकों छात्र छात्रओं के साथ ही मीडिया का भी आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि दो दिवसीय आयोजन भव्य रहा। कलाकारों ने वार्षिकोत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर इसे यादगार बना दिया। डा- चंदौला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभाओ को मंच मिलता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नए अवसर भी प्रदान करता है। डा- चंदौला ने बताया कि साल 2002 में इस संस्थान की नींव नैनीताल में रखी गयी थी बाद में सस्थान को रूद्रपुर में स्थानांतरित किया गया तब से लेकर आज तक यह कालेज निरंतर प्रगति विकास और सेवा के पथ पर अग्रसर है। 23 वर्षों की यात्र में कालेज ने चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है। हमारा उद्देश्य हमेशा रहा है उच्च शिक्षा, उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा और मानवता की सेवा। कालेज को चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।


