
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तीन दिवसीय द्वितीय प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबîóी कलस्टर (कबîóी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो) प्रतियोगिता-2025 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने खेल टीमो के मार्चपास की सलामी लेकर शुभारम्भ किया।

इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों से परिचय कर प्राप्त कर कबîóी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया व खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी ने टॉस कर मैच शुभारम्भ किया। पहला कबîóी मैच आईआरबी प्रथम व द्वितीय के बीच खेला गया। जिसमे आईआरबी द्वितीय विजयी रही। जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने द्वितीय प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबîóी कलस्टर प्रतियोगिता मेजबानी के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी को बधाई दी। उन्होने कहा इस प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस कबîóी कलस्टर प्रतियोगिता में कबîóी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो खेल आयोजित हो रहे है। उन्होने कहा कि ऐसे खेलो के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को बढावा मिलेगा। 31वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक पंकज भट्टð ने बताया कि द्वितीय प्रादेशिक अन्तरजनपदीय कबîóी कलस्टर प्रतियोगिता में 12 टीमे-31वीं वाहिनी पीएसी, अल्मोड़ा, पौढ़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, आईआरबी प्रथम, द्वितीय, 40वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।इस अवसर पर उप सेनानायक मिथलेश कुमार सिंह, सहायक सेनानाय तपेश कुमार चन्द्र, शिविर पाल, राकेश मेहरा सहित रेफरी, खिलाड़ी, जवान आदि मौजूद थे।


