Thursday, June 12, 2025

उत्तराखंड की सीबीएसई 12वीं परीक्षा टॉपर कृतिका मदान को डीएम व एसएसपी ने दी बधाई

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम 13 मई को घोषित हुआ, जिसमें कृतिका मदान ने 99.4% अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कृतिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा ने उन्हें मिठाई खिलाकर व पुस्तकें भेंट कर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कृतिका के माता-पिता को भी बधाई दी।

कृतिका मदान, जो आर.एन. पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं तथा सिविल लाइन निवासी श्री अनिल मदान की सुपुत्री हैं, ने अपने कठिन परिश्रम एवं समर्पण से यह उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। इस उपलब्धि से न केवल उन्होंने अपने विद्यालय व परिवार का, बल्कि पूरे जिले का नाम भी गौरवान्वित किया है।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृतिका का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, “कभी भी किसी प्रकार की मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो निःसंकोच हमारे पास आएं, प्रशासन हमेशा आपके साथ है।”

कृतिका ने बताया की उन्होंने यह मुकाम बिना ट्यूशन के और मोबाइल से दूरी बना कर हासिल की, उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरुजनों, अपने अभिभावकों को दिया। कृतिका ने अपने भविष्य के लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। इस पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय एवं ओसी गौरव पाण्डे भी उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »