Saturday, August 9, 2025

रक्षा बंधन पर्व पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने मंगलम स्वीट एंड फास्ट फूड) प्रतिष्ठान का किया औचक निरीक्षण

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रक्षा बंधन पर्व के अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ संयुक्त अभियान के दौरान सिडकुल सैक्टर 6 स्थित मंगलम फूड प्रोडक्ट (मंगलम स्वीट एंड फास्ट फूड) प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया।

प्रतिष्ठान से संदेह के आधार पर कुल 04 नमूने विवरण निम्नवत है-खोया का 01 काजू टुकड़ा का 01 मैदा का 01 और कलाकंद का 01 नमूना मौके से लेकर सील मोहर बंद किए तत्पश्चात नैनीताल रोड स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर बीकानेर से दो नमूने-काजू कतली एवं पेडा का नमूना लिया

पिछले माह खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती आशा आर्या द्वारा मंगलम स्वीट एवं फास्ट फूड प्रतिष्ठान से लिये गये सर्विलांस नमूनों की जांच में पाई खामियों (असुरक्षित) एवं खाद्य अनुज्ञप्ति मानकों में पाई कमियों के चलते FSSA 2006 की धारा 56 के तहत अपर जिला अधिकारी न्यायालय(वित्त एवं राजस्व)/ न्याय निर्णयन अधिकारी न्यायालय जनपद उधम सिंह नगर वाद दायर किया जा चुका है।

टीम में सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा ललित मोहन पाण्डे तहसीलदार रुद्रपुर श्री दिनेश कुटोला वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा काशीपुर सितारगंज श्रीमती अपर्णा साह खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रपुर किच्छा खटीमा श्रीमती आशा आर्या ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी श्री मोहन चंद्र पांडे चौकी प्रभारी सिड़कुल आदि मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »