Thursday, March 20, 2025

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश, 18 घायल

Share

भोंपूराम खबरी। टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भीषण विमान हादसा हुआ है। डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय बर्फीली जमीन होने की वजह से पलट गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 4819 में 80 लोग सवार थे। जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें 18 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इन घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विमान से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है।

कहा जा रहा है कि टोरंटो पियर्सन में लैंडिंग के दौरान पायलट विमान कंट्रोल खो बैठा और पलट गया। आपातकालीन टीमें तरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया है। डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी।

दुर्घटनाग्रस्त विमान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिनमें विमान पलटा हुआ दिखाई दे रहा है। इमरजेंसी सर्विस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। रनवे के चारों ओर बर्फ दिखाई दे रहा है। इस घटना के कारण टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट पर आने और यहां से उड़ान भरने वाली 40 से अधिक उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ा है। सभी यात्रियों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया है। करीब 18 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं गंभीर रूप से घायल एक 60 वर्षीय पुरुष को टोरंटो के सेंट माइकल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक अन्य व्यक्ति को सनीब्रुक हेल्थ साइंसेज सेंटर में ट्रांसफर किया गया है।

 

Read more

Local News

Translate »