

भोंपूराम खबरी खटीमा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। स्कूल से लौटते समय एक मासूम बच्चे की ट्रैक्टर की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे ने पूरे गांव को ग़मगीन कर दिया है।

घटना उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र की है। पीलीभीत जनपद के बोदीभूर, नौजलिया गांव का रहने वाला 11 साल का विकास, रोज की तरह बुधवार को भी अपनी साइकिल से स्कूल गया था। गबिया स्थित सरकारी स्कूल से छुट्टी के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में महाराजगंज के पास एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे खटीमा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया।
विकास दो भाइयों में बड़ा था और अपने परिवार की उम्मीदों का केंद्र था। उसकी अचानक हुई मौत से घर में मातम छा गया है। मां-बाप बेसुध हैं और गांव में हर आंख नम है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। प्रशासन से स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी को जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।