Sunday, June 15, 2025

सड़क हादसे में आई आर बी में तैनात दरोगा की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड।  जनपद उधम सिंह नगर से दुःखद ख़बर सामने आ रही है।यहां जसपुर कोतवाली क्षेत्र की नादेही चौकी क्षेत्र से है जंहा फीका पुल के पास एक पिकअप वाहन ने जसपुर की ओर जाते बुलट सवार को टक्कर मार दी जिसमे बुलट सवार व्यक्ति की मौत हो गई सूचना पर मोके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लेकिन पिकअप सवार अपने वाहन को छोड़कर मोके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आई आर बी में बैलपड़ाव में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी जनपद बिजनोर के नजीबाबाद में डाक देने गए थे। जंहा से वापसी के दौरान जसपुर नादेही रॉड पर फीका पुल के पास उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे उनकी मौत हो गई सूचना पर मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ओर पुलिस जांच में जुट गई है।

वंही घटना की सूचना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि आज करीब साढ़े 4 बजे एक मृतक को यंहा लाया गया शिनाख्त करने पर पता चला कि वो पुष्कर चंद जोशी है जो आई आर बी बैलपड़ाव में दरोगा के पद पर तैनात है ओर मुख्य रूप से ये चंपावत जनपद के रहने वाले है ये बिजनोर से बुलेट वाहन से आ रहे थे ओर फीका पुल के पास पिकअप वाहन से टक्कर हुई जिसमे इनकी मृत्यु हो गई इनके शरीर पर मल्टीपल इंजरी आई है जिस कारण इनकी मौत होना प्रतीत हो रहा है।

Read more

Local News

Translate »