
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। चौकी लालपुर क्षेत्र में राज मिस्त्री का काम करने वाले व्यक्ति का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं थे।

पुलिस के मुताबिक चौकी लालपुर क्षेत्र दुर्गा कालोनी निवासी 35 वर्षीय सतीश शर्मा पुत्र प्रेम स्वरूप शर्मा राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिजन कहीं गये हुए थे और वह घर में अकेला था। कुछ देर बाद उसकी माता शांति देवी घर वापस लौटी तो उन्होंने पुत्र सतीश को कमरे में फंदे पर लटका देखा। पुत्र को लटका देख उनकी चीख निकल गई।आसपास के लोग वहां आ गये। चौकी प्रभारी लालपुर सुरेंद्र सिंह रिंगवाल ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने सतीश को फदें से उतार लिया था और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों से मामले में जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक सतीश की पत्नी सुनीता व उसके तीन बच्चे हैं जिनमें बड़ा लड़का दस साल का है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।