Thursday, April 24, 2025

यहां लापता महिला का कालीचौड़ के जंगल में मिला शव

Share

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। लापता महिला का कालीचौड़ के जंगल में शव मिला है। इससे सनसनी फैली हुई है। बता दें कि उप्रेती सदन, नवाबी रोड निवासी 38 वर्षीय नेहा उप्रेती चार दिन से लापता थी। उसकी तलाश की जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जंगल में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

 

 

Read more

Local News

Translate »