
भोंपूराम खबरी। चंबा से एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। दरअसल 23 जनवरी को दो युवक माता के साथ मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे।

हालांकि पहाड़ों में अचानक से मौसम बदला। तेज बर्फबारी ने हालत खराब कर दी। जिसके चलते दोनों युवक रास्ता भटक गए। पहाड़ी जगह में दृश्यता कम होने की वजह से चारों ओर मोटी बर्फ की परत जम गई। ठंड और थकान के चलते दोनों युवक घर नहीं पहुंचे। वहीं पर ही दोनो भाइयों की मौत हो गई।
रास्ता भटके बर्फबारी में 4 दिन तक पड़ा रहा युवकों के शव
दोनों युवकों की पहचान 19 साल का विकास राणा और उसके 13 साल का चचेरा भाई पीयूष के तौर पर हुई है। इस हादसे में जो दिल को झकझौर करने वाली बात सामने आई है वो है उनके पालतू कुत्ते की। अत्यधिक ठंड के कारण चार दिनों तक दोनों युवकों का शव वहीं पड़ा रहा।
रखवाली करता रहा कुत्ता
इन चार दिनों तक कुत्ता भी बिना खाए-पिए वहीं शवों के पास पहरा देने के लिए खड़ा रहा। वहां से उसने एक कदम भी नहीं हटाया और अपने मालिकों के शव की पहरेदारी करता रहा। जहां एक ओर दोनों युवकों की मौत का दुख है तो वहीं दूसरी तरफ कुत्ते की वफादारी ने सभी का दिल जीत लिया।
वीडियो ने यूजर्स को किया भावुक
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। लोग लगातार इमोशनल कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा, “ये वफादारी है… इंसान होता तो छोड़कर भाग जाता. यही फर्क है इंसान और जानवर में।” तो वहीं कई यूजर्स ने कुत्ते के लिए इलाज की मांग भी की है।


