Thursday, April 24, 2025

डांस, रील और कत्ल: इंस्टाग्राम प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला!”

Share

भोंपूराम खबरी। हरियाणा के भिवानी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया के खतरनाक पहलुओं को उजागर कर दिया है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब की दुनिया में खोई एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ड्रेन में फेंक दिया। मामला सीसीटीवी फुटेज से उजागर हुआ और अब आरोपी सलाखों के पीछे हैं।

वीडियो बनाते-बनाते बना प्रेम संबंध

भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र की गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण (35) की शादी रेवाड़ी की रवीना (32) से हुई थी। उनके छह साल का एक बेटा भी है। रवीना सोशल मीडिया पर एक्टिव थी और इंस्टाग्राम पर उसके 34 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे। डांस और शॉर्ट वीडियो बनाते समय उसकी पहचान हिसार के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से हुई, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई।

 

पति ने रंगे हाथ पकड़ा, मौत बना अंजाम

25 मार्च को रवीना जब घर लौटी तो प्रवीण ने उसे सुरेश के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसी के बाद हुए झगड़े में रवीना और सुरेश ने मिलकर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

 

 

शव को बाइक पर लादकर फेंका ड्रेन में

रात लगभग ढाई बजे, जब घर के लोग सो चुके थे, दोनों ने मिलकर शव को बाइक के बीच में दबाकर छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड की ड्रेन में फेंक दिया।

 

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

शुरुआत में पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला, लेकिन परिवार ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो एक बाइक पर तीन लोगों की हल्की सी झलक मिली। बीच में कोई अचेत था, और कुछ घंटों बाद वही बाइक बिना बीच की सवारी के लौटती नजर आई। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो रवीना और सुरेश ने हत्या कबूल कर ली।

सोशल मीडिया की लत ने छीना परिवार

रवीना की सोशल मीडिया की दीवानगी इस हद तक बढ़ चुकी थी कि वह परिवार के मना करने के बावजूद वीडियो बनाना नहीं छोड़ती थी। जब वर्चुअल दुनिया, वास्तविकता से कटकर केवल दिखावे और आकर्षण में बहने लगे, तो उसका अंजाम कितना घातक हो सकता है — यह घटना उसका खौफनाक उदाहरण है

Read more

Local News

Translate »