
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर आयुक्त के मोबाइल फोन का एक्सेस लेकर अज्ञात व्यक्ति ने उनके दो बैंक खातों से 1.84 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि बीती सात फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनधिकृत एक्सेस लेकर उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 29 हजार रुपये निकाल लिए। इसके साथ ही उनके कैनरा बैंक के खाते से सात से नौ फरवरी के बीच 1.55 लाख रुपये निकाले गए हैं।
प्रथमदृष्टया उक्त व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर किसी मैलवेयर को इंस्टाल कर बैंक खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के एसएमएस को अपने नंबर पर अनधिकृत स्थानांतरित कर लिया। नगर आयुक्त ने राष्ट्रीय हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई है।