

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शादी की सालगिरह वाले दिन पति पत्नी बहुत खुशी से मंदिर के दर्शन करने निकले थे, मगर उन्हें पता नहीं था कि आज ही उनका जोड़ा हमेशा के लिए बिछड़ जाएगा। दरअसल डीडी चौक पर एक ट्रक की टक्कर से पत्नी बाइक से छिटक कर गिरी और ट्रक का टायर उनके सिर को कुचलता हुआ निकल गया।

दरअसल बरेली जिले के नवल यहां रम्पुरा में परिवार के साथ रहते हैं। शादी की सालगिरह का मौका था, सो दंपति मंदिर के दर्शन करने सुबह निकले। मंदिर के दर्शन करने बाद घर लौटते वक्त दीनदयाल चौक के पास उनकी पत्नी आरती ट्रक की टक्कर से छिटक कर गिरी और ट्रक का पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मौके पर पहुंचकर संवेदना जताई। साथ ही हादसों पर रोक लगाने की मांग की।