Thursday, July 31, 2025

रुद्रपुर ब्लॉक में मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज, 31 जुलाई की सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है। प्रदेशभर में पंचायत चुनावों के नतीजों को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।

रुद्रपुर ब्लॉक की मतगणना रुद्रपुर के बिलासपुर रोड स्थित आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही है। मतगणना केंद्र पर सुबह से ही प्रत्याशियों, उनके समर्थकों और अधिकारियों की भीड़ देखी जा रही है। जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं और अनाधिकृत व्यक्तियों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके तहत पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और प्रत्येक टेबल पर अधिकारी मतगणना प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं। उम्मीद है कि दोपहर तक पहले चरण के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे और शाम तक अधिकतर सीटों के नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे।

Read more

Local News

Translate »