

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर में लगातार बारिश से उत्पन्न बाढ़ और जलभराव की स्थिति ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, लेकिन इस आपदा की घड़ी में जगतपुरा आवास विकास वार्ड संख्या 39 के पार्षद सौरभ राज बेहड़ एक मसीहा बनकर सामने आए। कमर तक भरे पानी में उतरकर उन्होंने अपनी युवा टीम के साथ ना केवल इंसानों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया, बल्कि बेजुबान जानवरों को भी बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकालकर राहत शिविरों तक पहुंचाया।

सौरभ बेहड़ ने केवल बचाव कार्य ही नहीं, बल्कि राहत शिविरों में पीड़ितों के भोजन, पानी और रहने की पूरी व्यवस्था भी की। सुबह पांच बजे से डटे रहकर वे स्वयं हर घर तक पहुंचे, बुजुर्गों और बच्चों को किसी तरह साथ लेकर सुरक्षित बाहर निकाला।
इलाके के लोगों के दिलों में कृतज्ञता है। एक बुजुर्ग ने भावुक होकर कहा, “सौरभ बेटा ना होता, तो शायद हम ज़िंदा बाहर न निकल पाते।”
पार्षद बेहड़ का यह समर्पण और सेवा भाव साबित करता है कि जब नेता वाकई जनता के दुख-दर्द को समझें, तो ही वे असली जनसेवक होते हैं।